
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर/कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कंचनपुर निवासी आज़ाद युवा संगठन सदस्य दूजराम यादव की छ एकड़ बारह डिस्मिल खेत एवं भूमि को दूजराम के भतीजे जोहित यादव, जोहन यादव, शत्रुघन यादव एवं मोहन यादव द्वारा खसरा नं 367/1 367/7, 367/11, 367/12, 420/2, 433/2 की 6.12 एकड़ भूमि पर दूजराम काबिज है

किंतु उक्त भतीजो द्वारा पटवारी से मिलकर छल एवं कूटरचना करते हुए साढ़े चार एकड़ भूमि को अपने नाम दर्ज करवा ली गई है। उक्त प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी किसान दूजराम यादव एवं संगठन के सदस्यों के साथ जिला कलेक्टर बिलासपुर एवं जिला पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त चारों भतीजे एवं संबंधित अधिकातियो पर न्याय उचित कार्यवाही करने की मांग की गई।
