
🌼 शहरवासियों को भोगना पड़ रहा जलसंकट, नए जुड़े क्षेत्र में ज्यादा दिक्कत .
🌼 सुशासन भी शर्मा जाए अफसरों के आवेदनों के निराकरण का हस्र देखकर .
🌼 नई परिषद की मुखिया ने कहा हम तो अभी आये .
बिलासपुर. – नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर पूजा विधानी ने स्वीकार किया कि भीषण गर्मी में जल संकट से पूरे शहर में हाहाकार की स्थिति है! सर्वाधिक संकट नए जुड़े इलाको में है! इतना ही नही टैंकरों की भी कमी है! पार्षदों के आवेदन पर निगम के नए जुड़े क्षेत्रो में 29-30 बोर खनन कराया जा रहा ! ये हकीकत है 1089 करोड़ के बजट वाले न्यायधानी नगर पालिक निगम का।
* मेयर श्रीमती विधानी ने कहा कि पूरे शहर के जल स्तर में गिरावट आई है! सर्वाधिक गिरावट शहर के नए जुड़े क्षेत्रों राजकिशोर नगर, गणेश नगर, चुचुहियापारा, तिफरा, समेत अन्य नए क्षेत्रों में है! पार्षदों से मिले आवेदन के आधार पर जल संकट की स्थिति वाले क्षेत्रों में नए बोर का काम चालू करा दिया गया है! पार्षदों को वाटर लेबल चेक कराकर बोर कराने कहा गया है! ताकि बोर फेल होने की नौबत न आये।*
मेयर ने कहा कि भीषण जल संकट को देखते हुए, पानी के दुरुपयोग को रोकना बड़ी चुनोती है! निगम के पास जल संकट से निपटने पर्याप्त टैंकर भी नही है! जो संसाधन उपलब्ध है! उससे शहरवासियों को पीने और निस्तारी का पानी मुहैया कराने प्रयास किया जा रहा है!
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
🔥🔥🔥🔥🔥🔥
रिपोर्टर = सुरज पुरेना