
संवाददाता दिनेश आहुजा
रेल यात्रियों के लिए बड़ी अहम जानकारी, गर्मी में चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, और इन रूट्स पर कई गाड़ियां रद्द।
भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मई के दूसरे हफ्ते से कई समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों को जोड़ते हुए विभिन्न तारीखों पर संचालित होंगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

हालांकि, दूसरी ओर भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव और विभिन्न रेलवे मंडलों में चल रहे निर्माण कार्यों के कारण जम्मू से चलने वाली तथा मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) व लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से प्रस्थान करने वाली कई ट्रेनों को 11 मई से 30 मई तक रद्द भी किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों की स्थिति अवश्य जांच लें।
मई में इस हफ्ते चलेगी कई स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04617 सहरसा-अमृतसर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 14 मई से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं बृहस्पतिवार को सहरसा से 05.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर ,छपरा,गोरखपुर ,गोंडा ,सीतापुर जं. ,बरेली, मुरादाबाद ,सहारनपुर ,अम्बाला कैंट 08.55 बजे, जलन्धर सिटी ,ब्यास से होते हु्ए अमृतसर 14.00 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04618 अमृतसर-सहरसा द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 12 मई से 08 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को अमृतसर से 20.10 बजे प्रस्थान कर ब्यास, जालन्धर,अम्बाला कैंट ,सहारनपुर ,मुरादाबाद,बरेली , सीतापुर जं, गोंडा गोरखपुर, छपरा समेत कई स्टेशनों से होकर सहरसा 03.00 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04068 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल 12 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर 17.15 बजे किउल, 20.45 बजे पटना एवं अगले दिन 01.10 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 14.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01204 गया– नागपुर स्पेशल ट्रेन 13 मई मंगलवार को गया से रात 08:30 बजे निकलकर पांढुर्णा, आमला, बैतूल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर से होते हुए 15 मई गुरुवार को दोपहर 03:50 बजे नागपुर पहुंचेगी। गाड़ी नंबर 06529 बेंगलुरू के सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल 12, 19 और 26 मई को हर सोमवार को बेंगलुरू से शाम 7:00 बजे रवाना होकर पुणे, मनमाड, भुसावल, खंडवा, रानी कमलापति, बीना, झांसी, उरई, प्रयागराज, वाराणसी, मऊ समेत अन्य स्टेशनों से होकर चौथे दिन सुबह 6:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस यात्रा में करीब 3 दिन और 11 घंटे का समय लगेगा। ट्रेन नंबर 06530 स्पेशल ट्रेन 16, 23 और 30 मई को गोरखपुर से हर शुक्रवार शाम 5:00 बजे रवाना होकर वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, रानी कमलापति, भुसावल, मनमाड, पुणे जैसे स्टेशनों से होकर चौथे दिन सुबह 8:15 बजे बेंगलुरु के सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल पहुंचेगी। इस रास्ते में भी यात्रा का समय लगभग 3 दिन और 15 घंटे होगा। गाड़ी संख्या 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल 17 मई से 26 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को रक्सौल से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 5.53 बजे सिकटा, 6.20 बजे नरकटियागंज, 7.00 बजे बगहा समेत कई स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को दोपहर 12.35 बजे उधना पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05560 उधना-रक्सौल स्पेशल 18 मई से 27 जुलाई 2025 तक हर रविवार को उधना से दोपहर 3.35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सोमवार को रात 10.20 बजे बगहा, 10.55 बजे नरकटियागंज, 11.20 बजे सिकटा पहुंचेगी। इसके बाद मंगलवार को रात 12.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। मई में अलग अलग तारीखों को रद्द रहेगी ये ट्रेनें
ट्रेन 15015 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस – 14 मई 2025
ट्रेन 15016 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस – 13 मई 2025
ट्रेन 74984 फाजिल्का-कोट कपूरा एक्सप्रेस – 10 से 14 मई 2025
ट्रेन 74981 कोट कपूरा-फाजिल्का एक्सप्रेस – 11 से 15 मई 2025
माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (19415-16) को 11 और 13 मई।
जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस (12265-66) को 11 से 13 मई।
काठगोधाम गरीबरथ एक्सप्रेस (12207-08) को 11 से 13 मई।
वंदे भारत एक्सप्रेस (22477-78) को 11 से 14।
हमसफर एक्सप्रेस (22317-18) को 12 से 13 मई, जम्मूतवी एक्सप्रेस (14605-06) को 11 से 12 मई।
उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (22941-42) 12 से 14 मई।
मुंबई टर्मिनल उधमपुर जन्मभूमि एक्सप्रेस (19107-08) को 11 से 12 मई।
उदयपुर समर स्पेशल (09603-04) को 11 से 14 मई।
वाराणसी समर स्पेशल (04603-04) को 11 से 13 मई ।
राजगिर समर स्पेशल (03221-22) को 12 से 14 मई।
ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28, और 29 मई को रद्द।
ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द ।
ट्रेन नंबर 18109 और 18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 26 मई तक।