
रिपोर्टर __ सुरज पुरेना
अतिक्रमण हटाए जाने के बाद से अपोलो रोड सुर्खियों में है. कभी चौड़ीकरण तो कभी पार्किंग बनाये जाने की खबरों के बीच अपने मकान खोने का डर यहाँ रहने वाले लोगों के मन में बैठ गया है. मंगलवार को क्षेत्र की पार्षदों के साथ बड़ी संख्या में नागरिक कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जिला प्रशासन से उनके मकान नहीं तोड़ने का निवेदन किया राजनीति से ऊपर उठकर * पार्षद रेखा सूर्यवंशी , सैलेश देवांगन , पूर्व पार्षद बजरंग बंजारे , बलराम बंजारे , किशोर अहिरवार * ने अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर बताया 80 फ़िट तय कर नगर निगम के अधिकारियो ने रपटा से लिंगयाडीह चौक तक 90 फ़िट मे मार्किंग किया है जबकि उन्होंने सड़क की चौडाई 60 फ़िट करने मांग किया है. अगर मांग पर अमल नही किया जाता है तो चिंगराजपारा क्षेत्र मे रहने वाले चार सौ परिवार इससे प्रभावित होंगे.

मकान उजाड़ने की आशंका गरीबो को सत्ता रही है वे जनप्रतिनिधि से आशियाना बचाने शरणगत है. ज्यादातर पीढ़ियों से निवास कर रहे सौ से अधिक जैसे तैसे जमीन खरीद कर अपने लिए मकान बनाये है इनमे कुछ कब्ज़ाधारी बताये जाते है.

चौडीकरण कर क्षेत्र मे बढ़ता ट्रैफिक दबाव कम किया जायेगा इसके आलावा व्यवस्थित इंतजाम कर पार्किंग की समस्या दूर करने की योजना है. इलाके मे ज्यादातर पार्षद सत्ताधारी भाजपा से है. इस मुद्दे मे विपक्ष के पार्षद और कांग्रेस नेता खुद को शामिल करने से रोक नही पाए.