
रिपोर्टर __ सुरज पुरेना
Congress performance: बिलासपुर। भीषण गर्मी और गिरते भूजल स्तर के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। इसी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कोलवाशरी, स्टील और पावर प्लांट्स में हो रहे अत्यधिक जल दोहन को तुरंत रोकने की मांग की है। कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन में बताया कि बिलासपुर जिले के बेलतरा और मस्तूरी ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में हजारों लोग वर्षों से जल संकट का सामना कर रहे हैं।
जल स्रोत सूख चुके हैं और गर्मी में हालात और बिगड़ गए हैं। ऐसे में कोलवाशरी व स्टील उद्योगों द्वारा लगातार भूजल दोहन किए जाने से हालात बदतर हो रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि इन उद्योगों द्वारा मानक से अधिक मात्रा में पानी का उपयोग किया जा रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में हैंडपंप और कुएं सूख चुके हैं। ग्रामीणों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है।
कई कंपनियां बिना लाइसेंस के बोरवेल और डीप बोर कर जल का दोहन कर रही हैं, जिससे जल स्तर में भारी गिरावट आई है। जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि कोलवाशरी और अन्य प्लांट्स में चल रही अवैध डीप बोरिंग की तत्काल जांच हो और जिन कंपनियों के पास लाइसेंस नहीं है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही जिन कंपनियों को लाइसेंस मिला है, उनके द्वारा भी निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं हो रहा है, इस पर भी प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।