
रिपोर्टर __ सुरज पुरेना
00 गुंडों पर चला बिलासपुर पुलिस का डंडा — SSP बोले, “गुंडागर्दी चाहे जो करे, बख्शा नहीं जाएगा”
00 बदमाशों की शामत आ गई है” दो दिन चला कड़ा चेकिंग अभियान, अपराधियों में मचा हड़कंप

बिलासपुर,,, S.S.P रजनेश सिंह के नेतृत्व में 10 और 11 मई को जिलेभर में चलाए गए! विशेष गुंडा चेकिंग अभियान ने असामाजिक तत्वों के होश उड़ा दिए! शहर से गांव तक पुलिस की मुस्तैदी ने यह साबित कर दिया कि अब कानून के दुश्मनों के लिए कोई जगह नहीं बची है!
अभियान का असर — आंकड़े चौंकाने वाले:
174 कुख्यात गुंडों की चेकिंग
32 निगरानी बदमाशों पर कड़ी नजर
50 से ज्यादा संदिग्धों से थानों में पूछताछ
29 स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी
जिन पर गिरी गाज…
सरकंडा और सिविल लाइन के नामी गुंडे अकबर खान और तैयब हुसैन से थाने में सख्त पूछताछ…
चकरभाठा का प्रशांत ठाकुर, बेलगहना का नौशाद खान, और तखतपुर का कैलाश बघेल भी पुलिस के रडार पर…
बदमाशों की बस्तियों में रातभर दबिश से जनता को मिला राहत का अहसास…
SSP रजनेश सिंह का सख्त अल्टीमेटम:
अब हर थाना प्रभारी को हर सप्ताह निगरानी बदमाशों की रिपोर्ट देनी होगी! कोई भी अपराधी खुले में नहीं घूमेगा! पुलिस हर मोड़ पर तैयार है!
“कानून का डर अब हर अपराधी के दिल में बैठाना जरूरी है!
ऑपरेशन का मकसद:
गुंडों, निगरानी बदमाशों और वारंटियों की धरपकड़
अपराधियों में कानून का डर बैठाना जरूरी
बाहरी संदिग्धों की पहचान
संभावित अपराध की रोकथाम
थानों को सख्त हिदायत:
हर थाना प्रभारी हफ्ते में कम से कम एक बार ‘गुंडा निगरानी रिपोर्ट’ प्रस्तुत करेगा! लापरवाही पर SSP सीधे कार्रवाई करेंगे!
नया संदेश साफ है —
अपराध या तो बंद करो, या खुद को जेल के लिए तैयार रखो! बिलासपुर पुलिस अब नरमी नहीं दिखाएगी! SSP रजनेश सिंह की यह मुहिम आने वाले दिनों में जिले में अपराधमुक्ति की नई इबारत लिख सकती है!