
उमाशकंर शुक्ला की खास रिपोर्ट
पत्रकार और उनके पिता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
बिलासपुर /पत्रकार शेखर गुप्ता और उनके पिता अशोक गुप्ता पर घर के भीतर घुसकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों का पुलिस ने घटना स्थल से एंव उनके मोहल्ले से जुलूस निकाला गया

पत्रकार शेखर गुप्ता रात करीब 10:30 बजे अपने आफिस से लौटे थे। घर के बाहर कुछ युवक शराब पीते नजर आए। शेखर ने उन्हें समझाते हुए कहा कि यहां पर शराब न पिए लेकिन युवकों ने बात मानने के बजाय गाली-गलौज शुरू कर दी।

आरोपी इतने बेखौफ थे कि उन्होंने जबरन घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोप है कि दुर्गा प्रसाद नामक युवक ने कुल्हाड़ी से शेखर की गर्दन पर वार किया। शेखर की चीखें सुनकर उनके पिता अशोक गुप्ता बचाव में आए, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया

अशोक गुप्ता की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा धारा 333,296,115 (3),351(2),3(5) BNS 25,27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी शुभम सोनी
राहुल सिंह मिथलेश सिंह रोहन साहू काब्यांशु बिनोबिया
को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों का पुलिस तलाश कर रही है ।