
रिपोर्टर —- सुरज पुरेना
Bilaspur/ तखतपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जरौंधा के आश्रित मोहल्ला नवापारा को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग लगातार उठ रही है। यहां लगभग 1600 की आबादी निवास करती है, जिनमें अधिकांश अनुसूचित जाति के लोग हैं और कुल 360 मतदाता दर्ज हैं।
ग्रामवासी बताते हैं कि नवापारा, जरौंधा पंचायत मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित है, लेकिन अब तक यहां नाली, पानी, बिजली, सड़क, सीसी रोड और स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं।

ग्रामवासियों ने सुशासन तिहार में भी आवेदन दिया, लेकिन अब तक शासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। एक साल पूर्व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसकी प्रति ग्रामीणों के पास मौजूद है।
ग्रामीणों का कहना है कि पानी की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है और विकास कार्य पूरी तरह से ठप हैं। इसलिए वे मांग कर रहे हैं कि नवापारा को स्वतंत्र ग्राम पंचायत का दर्जा जल्द से जल्द दिया जाए, जिससे स्थानीय विकास संभव हो सके।
– नवापारा वासी, जरौंधा पंचायत, तहसील तखतपुर, जिला बिलासपुर