
अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस का प्रहार।
बिलासपुर /पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि विजयापुरम कालोनी अटल आवास के पीछे एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री के लिए खड़ा है, ग्राहक का इंतजार कर रहा है, मुखबीर की उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र

जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश पाण्डे के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये मुखबीर के बताये स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां मौके पर एक व्यक्ति सफेद रंग के थैला रखे मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम सोमेश पाठक पिता राजेन्द्र पाठक उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सिंघरी थाना रतनपुर हा.मु. विजयापुरम अटल आवास सरकण्डा का बताया जिसकी विधिवत् तलाशी पर 1 किलो 10 गांजा किमती 10000रू. का बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर सोमेश पाठक को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस थाना सरकंडा से प्र आर बलवीर सिंह, प्र आर प्रमोद सिंह, आर विवेक राय,आर संजीव जांगड़े, आर विकास यादव एवं आर एस के पाटले का सराहनीय योगदान रहा, उक्त कार्यवाही की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा पु से) द्वारा प्रशंसा की गई है ।