
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur / गौ सेवकों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कुटी घाट से दंडवत यात्रा शुरू की थी, लेकिन सोमवार को जिला पशु चिकित्सालय के पास पुलिस ने यात्रा को यह कहकर रोक दिया कि इसके लिए अनुमति नहीं ली गई है। इस पर गौ सेवकों ने नाराजगी जाहिर की और प्रशासन पर दमनात्मक कार्रवाई का आरोप लगाया।

गौ सेवक विपुल शर्मा ने बताया कि वे लोग 30 किलोमीटर लंबी दंडवत यात्रा कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। इससे पहले भी वे बीसो बार कलेक्टर, मंत्री और विधायकों को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि वे गौ तस्करी रोकने, जिले में पूर्णकालिक पशु चिकित्सा व्यवस्था लागू करने और जिला पशु चिकित्सालय के डॉक्टर राम ओतलवार को हटाने जैसी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान भी इन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज होकर गौ सेवकों ने तीन दिवसीय दंडवत यात्रा का ऐलान किया था। प्रशासन की ओर से यात्रा को अनुमति नहीं दिए जाने और पुलिस द्वारा रोके जाने से गौ सेवकों में आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।