
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur । ग्राम पंचायत बेलटुकरी के उप स्वास्थ्य केन्द्र गनियारी में कार्यरत मितानीन अनूपा बाई मेहर को लेकर ग्रामवासियों ने आपत्ति जताई है। ग्रामवासियों का कहना है कि अनूपा बाई मेहर वर्तमान में मितानीन के साथ-साथ हाल ही में सम्पन्न पंचायत चुनाव में पंच पद पर भी चयनित हो चुकी हैं। इस दोहरी जिम्मेदारी के चलते वह किसी भी पद की सेवाएं ठीक से नहीं दे पा रही हैं, जिससे गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य पंचायत कार्यों में भी असुविधा हो रही है।

ग्रामवासियों ने बताया कि मितानीन जैसे जिम्मेदार पद पर कार्यरत व्यक्ति का पंचायत में निर्वाचित प्रतिनिधि बनना हितों का टकराव पैदा करता है। अनूपा बाई मेहर अब दो पदों से लाभ ले रही हैं, जो नियमों की भी अनदेखी है। इस संबंध में ग्रामवासियों ने शासन-प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
आवेदनकर्ताओं ने मांग की है कि या तो अनूपा बाई मेहर को पंच पद से इस्तीफा दिलवाया जाए या फिर उन्हें मितानीन पद से हटाया जाए, ताकि गांव में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न हों। साथ ही उन्होंने मांग की है कि अनूपा बाई के स्थान पर उसी वार्ड की किसी अन्य पात्र महिला को मितानीन नियुक्त किया जाए।
ग्रामवासियों ने समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपा है और मांग की है कि जल्द से जल्द इस विषय पर कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि अब तक बार-बार शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं हुआ, इसलिए प्रशासन त्वरित हस्तक्षेप कर निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करे।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि अनूपा बाई मेहर का दो पदों पर बना रहना एक ही व्यक्ति को दोहरा लाभ देने के समान है, जो न केवल नैतिक रूप से अनुचित है, बल्कि ग्रामीण व्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।