
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / चकरभाठा पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 45 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹3840 है। इसके अलावा, शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को भी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय परस्ते (उम्र 45 वर्ष), निवासी हिर्री माइंस, थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संजय परस्ते चकरभाठा अंडरब्रिज के पास एक्टिवा में अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी की और आरोपी को मौके पर पकड़ लिया।
पुलिस जांच के दौरान आरोपी की एक्टिवा से एक बोरी में रखे 45 पाव देशी प्लेन शराब बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इस शराब को गांव में बेचने ले जा रहा था। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59 (क) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और एएसपी अनुज कुमार व सीएसपी रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उत्तम साहू के नेतृत्व में की गई। टीम में प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह ठाकुर, आरक्षक योगेन्द्र खुटे, सतपुरन जांगड़े, प्रवीण पंकज और राकेश साह की भूमिका सराहनीय रही।