
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / पूर्व विधायक शैलेष पांडे और उनकी पत्नी रितु पांडे को अज्ञात बदमाशों द्वारा फोन पर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। यह कॉल 25 जून को दोपहर में आया, जिसमें धमकी देने वालों ने अश्लील भाषा का प्रयोग किया और सहकारिता उप पंजीयक मंजू पांडे की बेटी को अगवा करने की धमकी भी दी।

इस गंभीर मामले को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी, पूर्व विधायक रश्मि सिंह, नेता प्रतिपक्ष भारत कश्यप सहित कांग्रेस पार्षदों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने तत्काल उच्चस्तरीय जांच और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
पार्षदों ने सवाल उठाया कि जब एक पूर्व विधायक और उनके परिवार की सुरक्षा खतरे में है, तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेंगे? उन्होंने शैलेष पांडे, उनके परिवार और मंजू पांडे के परिवार को तत्काल सुरक्षा देने की मांग की है। मामले की प्रतिलिपि राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी को भी भेजी गई है।
एसएसपी रजनीश सिंह ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता नजर आ रहा है।