
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / डिजिटल सुविधा के दौर में इंटरनेट पर हेल्पलाइन नंबर सर्च करना एक वकील को महंगा पड़ गया। सरकंडा थाना क्षेत्र के राजीव विहार निवासी अधिवक्ता दीपक धारा साइबर ठगी का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, वकील ने अपने दिवंगत पिता की पेंशन ट्रांसफर के लिए एसईसीएल स्थित एसबीआई शाखा में आवेदन दिया था, लेकिन दो महीने तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने गूगल पर बैंक का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया।
इसी दौरान वह एक फर्जी नंबर के संपर्क में आ गए, जो साइबर ठगों का था। फोन करने पर ठगों ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी मांगी। वकील को विश्वास हो गया कि कॉल बैंक की तरफ से है, उन्होंने ओटीपी और अन्य जानकारी साझा कर दी। इसके तुरंत बाद उनके खाते से 94 हजार रुपये निकाल लिए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सरकंडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बैंक हेल्पलाइन नंबर सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही लें और किसी को भी ओटीपी या गोपनीय जानकारी न दें।