
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / शहर की महापौर पूजा विधानी एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। कांग्रेस पार्षद दल ने आरोप लगाया है कि महापौर पूजा विधानी एवं उनके पति अशोक विधानी मोपका और बूटा पारा देवरीखुर्द क्षेत्र में शासकीय जमीन पर अवैध रूप से ईंट भट्ठे का संचालन कर रहे हैं। आरोप है कि उनके पास निजी जमीन होने के बावजूद, वर्षों से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य चलाया जा रहा है।
कांग्रेस पार्षदों ने दावा किया है कि इस मामले की जानकारी पहले भी समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकी है, जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया था कि राजस्व विभाग की मिलीभगत से यह अवैध निर्माण जारी है। पार्षदों का कहना है कि यह न केवल सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला है, बल्कि प्रशासनिक भ्रष्टाचार का भी उदाहरण है।

इस पूरे प्रकरण पर कांग्रेस पार्षद दल ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की अपील की है। साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कराने की आवश्यकता बताई है।
राशन वितरण की तिथि बढ़ाने की मांग
पार्षद दल ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए राशन वितरण की अंतिम तिथि 30 जून से आगे बढ़ाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि तकनीकी कारणों के चलते अब तक केवल 70% लाभार्थियों को ही राशन वितरित किया जा सका है। बाकी 30% गरीब जनता अब भी वंचित है, इसलिए तिथि बढ़ाकर उन्हें राहत दी जानी चाहिए।
इस संबंध में आयोजित बैठक में कांग्रेस पार्षद भारत कश्यप, लक्ष्मीनाथ साहू, अब्दुल इब्राहीम समेत अन्य पार्षदगण मौजूद रहे।