
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur / राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन बिलासपुर के रमतला स्थित भव्य डॉ. जेठू साहू रिसोर्ट में अपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आत्मा, संस्कृति और सामूहिक प्रतिभा को एक मंच पर एकत्र करके उन्हें सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र भेंट देकर सम्मानित किया गया छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए प्रेरणादायक, जमीनी और विशिष्ट प्रतिभाएं का सम्मान किया गया ।जिनमें दिव्यांग बच्चों से लेकर

डॉक्टर,शिक्षक,पुलिसकर्मी,कलाकार,पत्रकार,समाजसेवी,व्यवसायी, युवा प्रेरक, महिलाएं व जनजातीय प्रतिनिधि तक सभी को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में अंबिकापुर फैशन मॉडल अर्पिता सिंह , क्षमा बंजारे , अर्पिता झा, मीना नीतिन शाक्या आदि विविध क्षेत्र से आये हुये अतिथियो को आयोजनकर्ता पुष्पा साहू ने सभी सम्मानीय अतिथियों एवं सम्मानित लोगों, उपस्थित नागरिकों को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।