
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / कलेक्टर कार्यालय परिसर में आज आयोजित एक कार्यक्रम में ई-रिक्शा सहायता योजना के तहत दो जरूरतमंद महिलाओं को ई-रिक्शा की चाबियां सौंपी गईं। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने यह चाबियां सौंपते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। पात्रता के तहत उन्हीं महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है, जिनका पंजीयन तीन वर्ष पूर्व या उससे पहले हुआ हो। योजना के अंतर्गत सब्सिडी राशि प्रदान कर उन्हें ई-रिक्शा दिलाया जा रहा है, जिससे वे आजीविका चला सकें और आत्मसम्मान के साथ जीवन जी सकें।

कार्यक्रम में कलेक्टर संजय अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव एवं मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया भी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने योजना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए इसकी सराहना की।
ई-रिक्शा प्राप्त कर रेखा और मीना (लाभार्थी) की आंखों में आत्मविश्वास की चमक साफ झलक रही थी। उन्होंने शासन का आभार जताया और कहा कि अब वे खुद का व्यवसाय कर अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम होंगी।