
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / सरकंडा थाना क्षेत्र के गणेश चौक चिंगराजपारा में लोगों को धारदार हथियार से डराने और अशांति फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी रितेश वर्मा पिता परमानंद वर्मा उम्र 25 वर्ष, निवासी कबीरकुटी चिंगराजपारा, सरकंडा को पुलिस ने उसके कब्जे से धारदार चाकू के साथ पकड़ा। वह राहगीरों को हथियार दिखाकर भयभीत कर रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, जिसके पालन में सरकंडा पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। इसी दौरान 5 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रितेश वर्मा गणेश चौक पर हथियार लहराते हुए लोगों को डरा रहा है।
सूचना मिलते ही अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर रवाना की गई। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सरकंडा पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली है।