
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फ़ोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28 तखतपुर में नियुक्त बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और बीएलओ सुपरवाइजर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण तहसील तखतपुर एवं सकरी में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6, प्रवासी मतदाता हेतु फॉर्म 6-क, विलोपन हेतु फॉर्म 7 (मृत्यु, स्थानांतरण, विवाह आदि कारणों से), त्रुटि सुधार हेतु फॉर्म 8 (नाम, जन्मतिथि, फोटो, पता, दिव्यांगता आदि सुधार) के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण एवं नवीन तकनीकी विधियों पर भी मार्गदर्शन दिया गया।

बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं से विनम्रता पूर्वक संवाद स्थापित करें एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी एकत्र करें। प्रशिक्षण में बीएलओ के कर्तव्यों, कार्यों, नियमों, दंड प्रावधानों, केस स्टडी, बीएलओ ऐप के उपयोग और मतदाताओं से संवाद की विधियों पर भी चर्चा हुई।
प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे एईआरओ श्री पंकज सिंह, तहसीलदार तखतपुर श्री आकाश गुप्ता, तहसीलदार सकरी श्रीमती नेहा कौशिक, नायब तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा सिंह गनियारी, श्री अनिरुद्ध तिवारी, श्री सहोरीक यादव। मास्टर ट्रेनरों में डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. एस. के. पांडे, श्रीकांत मिश्रा, हूप सिंह क्षत्री, संजय ठाकुर, रमाकांत पांडेय, बी.बी. जोशी, राजेश कौशिक, अनिल सिंह ठाकुर शामिल थे। सहयोगी रूप में श्री आर.एन. श्रीवास, सुश्री राजकुमारी ध्रुव, श्री बृजेश पांडेय एवं श्री देवकांत सोनी की सक्रिय भागीदारी रही।