
रिपोर्टर सुरज पुरेना
अवैध निर्माण और अतिक्रमण से बढ़ा हादसों का खतरा, नागरिकों ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग
बिलासपुर। शनिवार शाम तोरवा क्षेत्र के गुरुनानक चौक में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक बेकाबू हाईवा वाहन ने सड़क किनारे जा रही एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पर एक परिवार सवार था, जो बाल-बाल बच गया। हालांकि, मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटाकर यातायात सामान्य किया।
गौरतलब है कि तोरवा चौक से छठ घाट तक की सड़क नगर निगम के मास्टर प्लान में 130 फीट चौड़ी दर्शाई गई है, लेकिन अवैध निर्माण, बिना नक्शा पास भवन, अस्थायी ठेले और दुकानों के कारण यह मार्ग बेहद संकरा हो गया है। शाम के समय यहां जाम की स्थिति आम हो गई है, जिससे स्कूली बच्चों, महिलाओं और आम लोगों को भारी परेशानी होती है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में हो रहे अवैध कब्जों, निर्माण और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही यातायात व्यवस्था सुधारने और नियमित रूप से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की गई है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।