
Bilaspur crime बिल्हा पुलिस ने ग्राम खपरी मंदिर चौक में छापा मारकर 07 जुआरीयो को पकड़कर की कार्रवाई
बिलासपुर /बिल्हा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम खपरी मंदिर चौक के पास फड़ लगाकर कुछ लोग जुआ खेल रहे है सूचना पर पुलिस छापा मार कर 07 जुआरीयो को पकड़कर उनके कब्जे से 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी व नगदी रकम 1710- रूपये जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

नाम आरोपीगण
1. रामायण केवट पिता लक्षन केवट उम्र 50 वर्ष निवासी खपरी थाना बिल्हा
2. बलदाउ केवट पिता सोनउ केवट उम्र 50 वर्ष निवासी खपरी थाना बिल्हा
3. जोईधा केवट पिता गोफुलाल उम्र 36 वर्ष निवासी खपरी थाना बिल्हा
4. ज्वाला पटेल पिता फूलवारी पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी खपरी थाना बिल्हा
5. तिल्ला उर्फ चक्रधारी पटेल पिता बिहारी पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी खपरी थाना बिल्हा
6. बहोरिक यादव पिता भरत यादव उम्र 31 वर्ष निवासी खपरी थाना बिल्हा
7. अश्वनी निषाद पिता चंद्रिका निषाद उम्र 40 वर्ष निवासी खपरी थाना बिल्हा
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश साहू, प्र.आर. 1412, आरक्षक 1390, 1210, 1431 की अहम भूमिका रही।