
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
रायपुर/बिलासपुर। भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा किसानों की समस्याओं और मांगों को लेकर बिलासपुर जिले में एक ज्ञापन सौंपा गया। संघ ने प्रशासन से किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की मांग की है।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से रासायनिक खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने और समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की बात कही गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी गौ वंदना योजना शीघ्र लागू करने की मांग की गई है। खरीदी वर्ष 2022-23 की बकाया चौथी किस्त तथा समर्थन मूल्य की शेष राशि 186 रुपये प्रति क्विंटल जल्द से जल्द किसानों को भुगतान करने की मांग उठाई गई है।

किसानों ने बताया कि राजस्व विभाग की लापरवाही से खसरा नंबर, रकबा व नामों में त्रुटियां हो गई हैं, जिन्हें किसानों की सूचना पर तत्काल दुरुस्त किया जाना चाहिए। इसके अलावा जल संकट को देखते हुए गांवों में खाली शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण कराने और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले घरों में अनिवार्य रूप से सोखता गड्ढा (सोकता पीट) निर्माण की मांग भी की गई।
इस मौके पर अध्यक्ष भारतीय किसान लक्ष्मी साहू जिला अध्यक्ष, राजेंद्र मिश्रा (जिला मंत्री), अनीता पटेल (महिला प्रमुख) समेत अन्य कार्यकारिणी सदस्य पहाऊ रामसाद, कृष्णा कुतार और आनंद मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया कि किसान हित में इन सभी बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई हो।