
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक टीएल बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने खासकर आयुष्मान भारत कार्ड, एग्रीस्टेक पोर्टल और पीएम किसान सम्मान निधि योजना में धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
उन्होंने निर्देश दिए कि गांव-गांव में विशेष शिविर लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। जानकारी के अनुसार जिले में अभी भी लगभग 5 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन सके हैं। वहीं पीएम किसान योजना में 1.25 लाख किसानों में से करीब 19 हजार किसान अब भी वंचित हैं। उन्होंने 15 दिन में ई-केवाईसी सहित अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने और किसानों से व्यक्तिगत संपर्क करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन सिर्फ 2 हजार कार्ड बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने इसे “स्वीकार्य नहीं” कहा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लीड ले, अन्य विभाग सहयोग करेंगे।
बैठक में कलेक्टर ने सड़कों पर पकड़े गए आवारा मवेशियों को बैगा आदिवासियों और गरीबों में निःशुल्क वितरित करने के निर्देश दिए। साथ ही मोपका गोठान में रखे गए मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। पशु चिकित्सा विभाग को इस संबंध में कार्य-योजना बनाने को कहा गया है।

उन्होंने बिजली खंभों पर अवैध विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ जुर्माना व कार्रवाई के निर्देश दिए।
व्यापम परीक्षाओं को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कलेक्टर ने बताया कि परीक्षार्थियों को 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा, आधी बांह के कपड़े, चप्पल पहनने और कानों में गहने नहीं पहनने की अनिवार्यता होगी। महिला पुलिस की संख्या भी परीक्षा केंद्रों में बढ़ाई जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि खाताधारी की मृत्यु की सूचना 30 दिन के भीतर बैंक को देना आवश्यक है, तभी 2 लाख रुपए की बीमा राशि मिल सकेगी।
कलेक्टर ने सीएम घोषणा, पीएम पोर्टल, जनदर्शन और हाईकोर्ट से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए।