
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज जनदर्शन में जिलेभर से पहुंचे सैकड़ों नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनदर्शन में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल और एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी भी उपस्थित रहे।
सकरी तहसील के ग्राम देवरीकला से आए ग्रामीणों ने सरपंच रूपमणी सूर्यवंशी के पति श्री शत्रुहन सूर्यवंशी द्वारा राशन दुकान के संचालन में मनमानी की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि राशन वितरण के लिए लोगों को उनके घर बुलाया जाता है, और जो नहीं पहुंचते उन्हें राशन नहीं दिया जाता। बिना पूर्व सूचना के वितरण किया जाता है और प्रति यूनिट 200-300 ग्राम राशन कम दिया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने खाद्य नियंत्रक को जांच के निर्देश दिए।

नगर पंचायत मल्हार की अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी कैवर्त ने स्मार्ट मीटर लगने के बाद बढ़े बिजली बिलों की शिकायत की, जिसे विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को सौंपा गया।
बेलतरा तहसील के ग्राम निपनिया से मुस्लिम समाज ने कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन की मांग की। कलेक्टर ने इस पर आवश्यक कार्रवाई हेतु एसडीएम को निर्देशित किया।
ग्राम सेमरताल निवासी श्री दिलीप सूर्यवंशी ने रोजगार सहायक पर आवास योजना की राशि गलत खाते में डालने का आरोप लगाया, जिससे उनका मकान अधूरा रह गया है। इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को जांच के निर्देश दिए।
ग्राम करहीकछार की श्रीमती उर्मिला बैगा ने अपनी पुत्री निधि का आधार कार्ड न बनने की समस्या बताई, जिससे उसका छात्रावास में प्रवेश बाधित हो रहा है। इस पर मामला आदिवासी विकास विभाग को सौंपा गया।
वहीं रतनपुर तहसील के ग्राम सिंघरी निवासी महेंद्र साहू ने कृषि भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनदर्शन में अनेक मामलों में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की गई, जिससे लोगों में राहत और विश्वास का माहौल दिखा।