
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / कलेक्टर एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्राधिकृत अधिकारी संजय अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रार्थना सभाकक्ष में छह जिलों के सहकारी बैंक शाखा प्रबंधकों, पर्यवेक्षकों और नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोढ़ी, संयुक्त पंजीयक उदयभान राठिया और उप पंजीयक शेखर जायसवाल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने किसानों को दिए जा रहे ऋण, खाद-बीज की आपूर्ति, फसल बीमा और वसूली की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों को खेती के लिए समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद व बीज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, ऋण वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिन शाखाओं की वसूली प्रक्रिया धीमी पाई गई, उन्हें चेतावनी दी गई कि वे तत्काल अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं और बैंक की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें।
कलेक्टर अग्रवाल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी ऋणी किसानों का बीमा अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। इसके लिए प्रत्येक समिति में शिविर लगाकर किसानों को प्रेरित करने और योजना का लाभ दिलाने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि फसल बीमा के जरिए किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से राहत मिल सकती है, इसलिए हर कृषक को योजना से जोड़ना आवश्यक है।
बैठक में आगामी धान खरीदी सीजन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि धान बेचने वाले सभी किसानों का एग्री-स्टेक पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य है। इसके लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को पंजीयन के लिए प्रेरित किया जाए।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी आशीष दुबे, सुशील जोशी, अमित साहू, संतोष ठाकुर, विनय साहू, अश्विनी पांडे, तथा कर्मचारीगण सुशील चंद्राकर, शरद शर्मा, अनुराग निर्मलकर, आशीष सोनी, देवेंद्र शुक्ला, वीरेंद्र टंडन, अभिषेक शर्मा, हितेश सलूजा सहित अन्य उपस्थित थे।