
bilaspur news उसलापुर साईं आनंदम आवास मे घरों में घुस रहा है शौचालय का मल मूत्र
बिलासपुर /पुरा मामला उसलापुर के साई आनंदम अवास का है जहा पर रोजी मजदुरी दिहाडी करने वालो को सरकार के द्वारा अवास बनाकर दे दिया गया है उन घरों में शौचालय का मल मूत्र का रिसाव हो रहा है

यह एक गंभीर समस्या है जो स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यह स्थिति आमतौर पर शौचालय के ठीक से काम न करने, सीवेज लाइन में रुकावट, या जल निकासी प्रणाली में समस्या के कारण होती है। जो अधिकारियों को नहीं दिख रहा ?
अवास निवासीयो आरोप लगाया है की नगर निगम जोन क्रमांक 1 रंजन अग्रवाल कमिश्नर मैडम को कई बार आवेदन दे कर शिकायत की गई हैं लेकिन आश्वासन दे दिया जाता है लेकिन सफाई नहीं होती

वार्ड क्रमांक 03 के पार्षद किरण टंडन को यहां की स्थिति से मोहल्ले वासियों ने अवगत कराया गया था
लेकिन वार्ड पार्षद ने कहे दिया मैं कुछ नहीं कर सकता मेरे हाथ में कुछ नहीं है…….तो किसके हाथ मे सवाल बडा है तो जवाब भी बड़ा होगा ? …….. अगली खबर देखे पार्ट 2 मे