
bilaspur crime ऑपरेशन मुष्कान के तहत् एक वर्ष पूर्व गुम नाबालिक बालिका बरामद करने में मिली सफलता
बिलासपुर /प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नाबालिक लड़की उम्र करीब 16 वर्ष 10 माह की घर से बिना बताये कहीं चली गई है, कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फूसलाकर अपहरण कर ले गया है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान अपहृता की एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा पु से) के

निर्देशानुसार जिले में *ऑपरेशन मुस्कान* के तहत् गुम हुये नाबालिक बालक एवं बालिकाओं को अधिक से अधिक दस्तयाब करने निर्देषित किया गया है, जिसके परिपालन में अपहृत नाबालिक बालक/बालिकाओं की लगातार पतासाजी हेतु साक्ष्य साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त किया जा रहा था कि दिनांक 23.07.2025 को सूचना मिला कि प्रकरण की अपहृत बालिका कवर्धा में संदेही अजय कुमार ठाकुर के साथ है उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके निर्देश के परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर टावर लोकेशन के आधार पर तत्काल कवर्धा टीम रवाना किया गया जिनके द्वारा अपहृत बालिका को आरोपी अजय कुमार ठाकुर के कब्जे से बरामद किया जिससे पूछताछ करने पर अपहृत बालिका द्वारा बताई कि आरोपी बहला फूसलाकर शादी करने का झांसा देकर अपने साथ लाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है, प्रार्थिया के कथन के अनुसार प्रकरण में समुचित धारा लगाकर आरोपी अजय कुमार ठाकुर को दिनांक 25.07.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।