
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur news / स्वर्णिम प्रभात संस्था एवं आशीर्वाद ब्लड बैंक के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में ग्राम जरौंधा के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा और जो 50 यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया था उसको प्राप्त करते हुए कुल 53 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के युवा नेता जिला पंचायत सदस्य शिवेंद्र प्रताप कौशिक जी रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में सृजन केयर तखतपुर हॉस्पिटल के डॉक्टर अवधेश साहू जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच नंदराम मरावी जी ने की, इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शुभम क्षत्रि, पंकज साहू, रवि पाठक रोशन कौशिक जी रहे पूरे कार्यक्रम को स्वर्णिम प्रभात संस्था के संस्थापक पवन कुमार रजक जी ने अपने स्वयं के मार्गदर्शन और देखरेख में संपन्न कराएं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका राकेश रजक मनोज साहू मोनू चौहान राजू साहू बबलू यादव हितेश पांडे घनश्याम रजक प्रफुल पांडे दीपक साहू रहें |