
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के आम चुनाव में प्रथम दिन चार लोगों ने नामांकन फार्म लिए
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के आम चुनाव में प्रथम दिन आज चार नामांकन समाज के लोगों ने लिए
जैसा की 10 तारीख को आम बैठक हुई थी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत की जिसमें पुराने अध्यक्ष ने अपने दो साल के कार्यकाल का हिसाब दिया था, उसके बाद चुनाव अधिकारियों ने चुनाव की घोषणा की 11 अगस्त 12 अगस्त को नामांकन फॉर्म वितरण किए जाएंगे 13 अगस्त को नामांकन फॉर्म जमा किए जाएंगे 14 अगस्त को नाम वापसी एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अगस्त को चुनाव कराया जाएगा

इसमें आज 11 अगस्त को प्रथम दिन नामांकन फॉर्म लेने वालों में बिलासपुर के समाजसेवी ,सिंधी युवक समिति के संरक्षक व कई संस्थाओ में अपनी सेवाएं देने वाले भाई कैलाश मलघानी ने प्रथम नामांकन फार्म लिया उसके बाद विनोद मेघानी , मुरली वाधवानी ओर चौथा नामांकन फॉर्म विजय दुसेजा ने लिया, चुनाव अधिकारी मुरली नेभानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रथम दिन समाज के चार लोगों ने नामांकन फॉर्म लिए,

टोटल तीन चुनाव अधिकारी हैं प्रमुख चुनाव अधिकारी सिए खत्री एवं दो और चुनाव अधिकारी हैं मुरली नेभानी, ओर प्रभाकर मोटवानी, प्रत्येक उम्मीदवार को नामांकन फार्म के साथ वोटर लिस्ट व संविधान की कापी भी दी गई साथ में चुनाव संबंधित जानकारी नियम की लिस्ट भी दि गई ,13 अगस्त को नामांकन जमा करने की तिथि है
अब देखते हैं कल कितने लोग और नामांकन फॉर्म लेते हैं या नहीं लेते हैं इस बार चुनाव होगा बड़ा रोचक ही होने वाला है