
संवाददाता सुरज वाधवानी
हंगर फ्री बिलासपुर ने
ट्रीजड़ी
पर्व पर किया भोग भंडारे का आयोजन ~ सनातनी तीज त्योहारों में दान का अपना ही महत्व है इसी महत्ता को दृष्टिगत करते हुए समाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर ने बिलासपुर नए बस स्टैंड पर सामाजिक कार्यकर्ता चंदर मंगतानी जी के कुशल नेतृत्व व चकरभाटा के यशस्वी हरियानी परिवार के सानिध्य में नौनिहाल वान्या व रौनक के जन्मदिन पर वृहद भोग भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सदस्यों यथा युवा समाज सेवी विकास घई , ऑक्सीजन मेन

राजेश खरे , वृन्दावन परिसर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मनोज सरवानी व सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहुजा , माधव मुजुमदार द्वारा विशिष्ट सिंधी व्यंजन *कढ़ी चावल* का वितरण किया गया इस विशेष अवसर पर संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने बताया कि हमारी संस्था सिंधी तीज त्योहारों पर भिन्न भिन्न प्रकार के सिंधी व्यंजन जन जन में इसलिए वितरित करती है ताकि सभी समाज वर्गो को विश्व की सबसे पुरानी सिंधु सभ्यता उसकी बोली भाषा खान पान का परिचय मिलता रहे और हमारे समाज की युवा पीढ़ी को भी अपनी समृद्ध सभ्यता पर गर्व हो और उसका अनुसरण करने को प्रेरित हो ।