
bilaspur crime नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को चकरभाठा पुलिस किया गिरफ्तार
बिलासपुर /नाबालिक पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ किया है, की रिपोर्ट पर थाना चकरभाठा में धारा 74 बीएनएस 8 पोक्सो अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक उत्तम कुमार साहू

द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी नंद झरोखा यादव उर्फ छोटू की पातासाजी किया गया, जिसे आज दिनांक 12.08.2025 को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना कबूल किया गया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू सउनि जीवन जायसवाल, आरक्षक प्रकाश साहू एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।