
संवाददाता उमाशंकर शुक्ला
व्यापारियों को व्यापार हेतु व्यवस्थित जगह उपलब्ध कराने को लेकर व्यापारियों ने निगम आयुक्त को दिया ज्ञापन

बिलासपुर के बसंत विहार वार्ड क्रमांक:50 के व्यापारिगण लगभग 30-32 वर्षों से छोटा-मोटा व्यापार कर परिवार का भरण पोषण कर रहे है। समय के अनुसार बढते जनसंख्या के कारण आज यातायात संबंधी समस्या के साथ-साथ विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिसका खामियाजा छोटे

व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। लेकिन यहाँ के व्यापारी भी हमेशा सहयोग करते आए है। जब से यह क्षेत्र निगम के अधीन हुआ है। छोटे व्यापारीयो को आए दिन परेशान किया जा रहा है। साथ ही दुकान तोड़ने की नोटिस जारी कर दी जाती है। अगर दुकानें टुटती है तो लोग सड़क पर आ जायेंगे। परिवार का भरण पोषण शुन्य हो जाऐगा।

व्यापारियो ने निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर कहा हम भी विकास चाहते है लेकिन व्यवस्थित रूप से आप हमें व्यापार करने के लिए स्थायी तौर पर जगह प्रदान करें उसके पश्चात हम स्वयं अपनी दुकान हटा लेंगें
इस पर निगम आयुक्त अमित कुमार ने व्यापारी प्रतिनिधि मंडल को कहा कि वास्तविक स्थिति को देखकर एवं मौके पर उपस्थित होकर प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिए गए मांग के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी