
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर / बिलासपुर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है की बिलासपुर मे अब युवतिया दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही है। गुरुवार को दोपहर तकरीबन 12 से 1 बजे तिफरा के अजीज़ मोबाइल शॉप में दो युवतियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
दोनों युवतियां पहले मोबाइल खरीदने का झांसा देकर दुकान में आईं। जब दुकान संचालक ने मोबाइल दिखाने के दौरान अपनी नजरें हटाईं, तब एक युवती ने काउंटर पर रखे दो मोबाइल चुराकर अपनी साथी के पास बाहर स्थित स्कूटी पर भाग गई।

देखे विडियो….
दुकान संचालक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और सिरगिट्टी थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ जांच का दावा कर रही है जबकि दुकान संचालक ने शातिर चोरनीयो की पहचान कर सिरगिट्टी पुलिस को जानकारी भी दे दी है, लेकिन उसके बाद भी फिर पुलिस द्वारा अभी तक युवातियो के खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है और ना ही उनसे कोई पूछताछ हो पाई है।