
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर क्राइम / बिल्हा पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत जुआ खेलते हुए 05 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी एवं नगदी रकम 2400 रुपए जप्त की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में जुआ/सट्टा खिलाने और खेलने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी.आर. टंडन के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया।
इसी क्रम में 16 अगस्त 2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बावा तालाब, दगौरी के पास फड़ लगाकर कुछ लोग रुपए-पैसे का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर बिल्हा पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की, जहां से 05 आरोपियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं –
1. मंगल प्रसाद सतनामी (55 वर्ष) निवासी दगौरी वार्ड 19, बिल्हा।
2. विजय दिवाकर (18 वर्ष) निवासी दगौरी वार्ड 19, बिल्हा।
3. अजय कुमार (32 वर्ष) निवासी सतनामी पारा दगौरी, बिल्हा।
4. जुलेश भारद्वाज (30 वर्ष) निवासी सतनामी पारा दगौरी, बिल्हा।
5. धमेन्द्र जांगड़े (34 वर्ष) निवासी सतनामी पारा दगौरी, बिल्हा।
सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 354/2025 पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश साहू, उपनिरीक्षक एस.पी. लहरे, प्रधान आरक्षक अर्जुन जांगड़े, महिला आरक्षक चंदा यादव एवं स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने कहा है कि आगे भी इसी तरह जुआ, सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।