
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur crime /बिलासपुर जिले में अपराध एवं असामाजिक तत्वों पर सख्ती जारी रखते हुए थाना सकरी पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की इस मुहिम में 12 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
थाना सकरी पुलिस ने धारा 170 बीएनएसएस के तहत नौ आरोपियों को पकड़ा, जिनमें आस्मीन खान, ढेलउराम सूर्यवंशी, राजा बसोड, विनय टंडन, पिंटू उर्फ अंजीत वस्त्रकार, ओमप्रकाश जांगड़े, अशोक साहू, हरदेश यादव और हरीश राव शामिल हैं। ये सभी लंबे समय से क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त थे।

इसी अभियान के दौरान अन्य प्रकरणों में भी कार्रवाई की गई। अपराध क्रमांक 584/25 में निलेश चंद्राकर उर्फ कृष्णा को धारा 64(1), 351(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया। वहीं अपराध क्रमांक 585/25 में करण उर्फ सुखदेव भारते और एक अपचारी बालक को धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1), 3(1), 3(5) बीएनएस के तहत पकड़ा गया। इसी प्रकार अपराध क्रमांक 589/25 में धीरज बघेल को आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) के तहत हिरासत में लिया गया। इसके साथ ही चाकूबाजी के वारंटी आरोपी ईश्वर यादव को भी पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान स्पष्ट संदेश है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले और समाज में भय का वातावरण बनाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में ऐसे अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिलासपुर पुलिस का यह कदम कानून-व्यवस्था मजबूत करने और नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।