
संवाददाता जयप्रकाश यादव
छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मंत्री माननीय श्री गजेन्द्र बिसरा राम यादव जी से आज यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौहार्दपूर्ण भेंट की।
इस मुलाक़ात में समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने एक स्वर से मंत्री जी को पदग्रहण की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनका यह दायित्व न केवल समाज बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश के विकास में नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर अखिल भारतीय यदुवंशम महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य शिवानंद यादव साहेब सहित श्री अशोक यादव, श्री नरोत्तम यदु, श्री गुलेंद्र यादव, श्री मयाराम यादव, श्री हीरा यादव, श्री बसंत रामजीवन यदु, श्री महेश ठेठवार , श्री बंटी यादव, श्री रितेश यादव, श्री नवीन यादव, श्री बंसीराम यादव, श्री मनीष यदु, श्री लव यदु, श्री नीरज यदु, श्री जगेश यादव जी श्री गोविंदा लखन यादव श्री ललित यादव श्री प्रीतम यादव श्री सुमन यादव श्री राजेश यादव श्री मनोज यादव श्री रेवेंद्र यदु श्री दाऊ दानेश्वर यदु श्री धर्मेंद्र यदु श्री विकास यादव श्री जितेंद्र यादव श्री हरीश यादव आदि अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
भेंट के दौरान समाज के उत्थान, शिक्षा व युवा सशक्तिकरण तथा सामाजिक समरसता जैसे मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। प्रतिनिधि मंडल ने विश्वास जताया कि गजेन्द्र यादव जी समाज की आवाज़ को सरकार तक मजबूती से पहुँचाते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।