
अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 21 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद
बिलासपुर /पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। ए.सी.सी.यू. एवं थाना सिविल लाइन की पुलिस को उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना प्राप्त हुई।
दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पकड़कर पूछताछ की गई। संदेही *रूपेश सिंह ने भारतीय सेना का एक पहचान पत्र दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। किंतु उसके हावभाव एवं पुलिस की सतर्कता से यह स्पष्ट हो गया कि उक्त आईडी फर्जी है।

जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपी ने इस फर्जी आईडी का उपयोग कर ट्रेन की टिकट बनवाकर यात्रा की थी। इस पर एन.डी.पी.एस. अधिनियम के साथ-साथ बी.एन.एस. की कूट रचना से संबंधित धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
तलाशी में आरोपियों के पास से 21 किलो 100 ग्राम गांजा एवं मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपियों से ए.सी.सी.यू. व थाना सिविल लाइन की टीम पूछताछ कर रही है* कि गांजा कहां से लाए हैं और कहां इसकी आपूर्ति करने जा रहे थे। इस पूरे नेटवर्क की एण्ड-टु-एण्ड इन्वेस्टिगेशन की जा रही है तथा इस सिंडिकेट के अन्य सदस्यों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
इस सफल कार्रवाई की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा प्रशंसा की गई है तथा ए.सी.सी.यू. एवं थाना सिविल लाइन की टीम को उचित पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
यह कार्रवाई स्पष्ट करती है कि बिलासपुर पुलिस नशे के अवैध कारोबार एवं उससे जुड़े संगठित नेटवर्क के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है।