
स्वतंत्रता दिवस पर उप स्वास्थ्य केंद्र टेमर में नहीं हुआ ध्वजारोहण…ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कलेक्टर से कड़ी कार्रवाई की मांग…

सक्ती। स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर ग्राम टेमर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में ध्वजारोहण तक न होना न केवल घोर लापरवाही है, बल्कि यह राष्ट्र की अस्मिता और गौरव के साथ खुला खिलवाड़ है। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना देशभक्ति की आत्मा को ठेस पहुंचाने वाली है और जिम्मेदार कर्मचारियों ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा पर काला धब्बा लगाया है।

ग्रामीणों ने बताया कि जब वे सुबह ध्वजारोहण के लिए केंद्र पहुंचे तो वहां न तो झंडा था, न कर्मचारी और न ही कोई तैयारी। यह उप स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेदारी से भागने और राष्ट्रीय पर्व का अपमान करने की साफ मिसाल है। ग्रामवासियों ने इस शर्मनाक चूक की लिखित शिकायत जिला कलेक्टर से की है और मांग की है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो तथा भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी संस्थान जहां राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का प्रतीक बनने चाहिए, वहीं इस केंद्र ने उदासीनता और बेपरवाही का संदेश दिया है। इस घटना से आहत ग्रामीण अब प्रशासन की कार्रवाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बहरहाल स्वास्थ्य केंद्र की यह हरकत राष्ट्रप्रेम नहीं, राष्ट्र-अपमान का खुला उदाहरण है। स्वतंत्रता दिवस पर झंडा न फहराना सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि संविधान और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का अपमान है। अब देखना यह है कि प्रशासन जिम्मेदारों को दंडित करता है या इस अपमानजनक घटना पर भी चुप्पी साध लेता है।