
संवाददाता सुरज वाधवानी

ममता मयी माँ कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा तीन माताओं का किया गया सम्मान

परम पूजनीय ममता मयी माँ कलावती दुसेजा के जन्म दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष हम माताओं का सम्मान करते हैं ऐसी माताओं का चयन किया जाता है जिन्होंने संघर्ष करके अपने बच्चों को पालन पोषण किया हो वह इस लायक बनाया हो ताकि वह अपने पैरों में खुद खड़े हो सके और अपना जीवन यापन कर सके ,
गणेश उत्सव के प्रथम दिन ऐसे ही हम शहर की तीन माताओं का सम्मान किया गया ममता मयी माँ कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा जिसमें प्रथम माता है वैष्णवी सोनी जिनके पति का देहांत होने के बाद वैष्णवी ने हार नहीं मानी बल्कि मेहनत लगन से दूसरों के घरों में काम करके अपने बच्चों का पालन पोषण किया वह उसे

पढ़ा लिख रही है दूसरी महिला है सीमा यादव है और इनके भी तीन बच्चे हैं दो लड़कियां एक लड़का इनके पति के देहांत के बाद अपने तीन छोटे बच्चों का अपने घर में ही सिलाई कढ़ाई का काम करके बच्चों का भरण पोषण किया और दोनों बेटियों को पढ़ा लिखा कर इस काबिल बनाया कि आज दोनों बेटियां भी जॉब कर रही हैं और बेटा पढ़ाई कर रहा है तीसरी माता है चंपा यादव इसके भी तीन बच्चे हैं दो लड़की एक लड़का यह भी स्ट्रगल करके दूसरों के घरों में भोजन बनाकर अन्य घर का काम करके अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर बड़ा किया और लड़कियां 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है और साथ में मां का खाना बनाने में हाथ भी बटाती है यह ऐसी तीन माताए हैं जो पति के गुजर जाने के बाद भी हार नहीं मानी बल्कि अपने मेहनत लगन से कार्य करके अपने बच्चों का पालन पोषण करके बच्चों को इस लायक बना रही हैं ताकि वह अपने पैरों में खड़े हो सके, ऐसे माताओं का सम्मान करके आज हमें गर्व की अनुभूति हो रही है इन तीन माताओं ने भी कहा कि आज तक हमें ना कोई सम्मान मिला ना कोई प्रेम मिला पहली बार ममता मयी माँ कलवाती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा हमें जो सम्मान दिया गया हमें जो प्रेम दिया गया उसके लिए हम संस्था के आभारी हैं
हम जैसी महिलाओं का इन्होंने सम्मान किया हमें इस लायक समझा इसके लिए हम संस्था के बहुत आभारी हैं आज के इस सेवा कार्य में झूलेलाल धाम सिंधी गुरुद्वारा कश्यप कॉलोनी की प्रबंधक भारतीय वाधवानी फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय दुसेजा श्रीमती रेखा आहूजा गोविंद दुसेजा जगदीश जज्ञयासी मोहन जेसवानी देवन दास रोहरा अमर रुपानी अमित राजवानी मीना राजवानी का विशेष सहयोग रहा