
CG CRIME .NEWS
बिलासपुर में 56 दिनो में पैसे डबल, कुछ लोगों को दिए भी… फिर सैकड़ों लोगों का करोड़ों लेकर फरार हुआ हीरा भागवानी
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. यहां हीरा भागवानी ने लोगों को 56 दिनो में पैसे डबल करने का लालच दिया था. इसके बाद कुछ दिनो तक कुछ लोगों को पैसे दिए. जब इस ऑफर के लालच में आकर बड़ी संख्या में लोगों ने पैसे लगा दिए तो करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया
हीरा भागवानी ने किसी को पैसे 40 में तो किसी के 56 दिनो में डबल करने का लालच दिया था लोगो को झासे मे लाने के लिए उन्हें उपहार के रूप में वाशिंग मशीन फ्रिज एसी एवं अन्य प्रकार उपहार तक भेंट किया गया है जिससे लोग झांसे में आकर अपनी खून पसीने की कमाई तक लगा दी है
ठगी के शिकार हुए लोगों ने लगातार हीरा भागवानी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनका मोबाइल बंद होने से काफी परेशान है
हीरा भागवानी के खिलाफ आखिर FIR कब दर्ज होगी?
हमने घर बेचकर और गहने गिरवी रखकर पैसे लगाए
सवाल है— क्या हमारी मेहनत की कमाई हमें कभी वापस मिलेगी?