
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / नगर निगम के अटल आवास योजना के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सरकण्डा थाना क्षेत्र के कल्याण बाग, राजकिशोर नगर निवासी सपना सराफ पति गुलाब सराफ (52 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने तीन महिलाओं से मकान दिलाने का झांसा देकर 3 लाख 40 हजार रुपये ऐंठ लिए।
मामले की शिकायत प्रार्थी सौरभ तिवारी, कार्यालय लिपिक, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री आवास योजना, नगर पालिक निगम बिलासपुर को प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ताओं में राजकिशोर नगर निवासी श्रीमती अंजली केंवट, गोंडपारा मोपका निवासी श्रीमती संतोषी विश्वकर्मा एवं श्रीमती उमा साहू शामिल हैं। तीनों ने बताया कि सपना सराफ ने खुद को निगम अधिकारियों से परिचित बताते हुए महावीर सिटी के पास अटल आवास योजना में मकान दिलाने का आश्वासन दिया।

पीड़ित महिलाओं के अनुसार, सपना ने अंजली से 50 हजार जबकि संतोषी व उमा से 1 लाख 70 हजार-1 लाख 70 हजार रुपये लिए। रकम लेने के बाद उसने फर्जी रसीद बुक छपवाकर रसीद काटी और यहां तक कि मकान की चाबी तक सौंप दी। लेकिन जब महिलाएं अटल आवास में रहने पहुंचीं तो वहां के गार्ड ने बताया कि उनके नाम पर कोई मकान आबंटित ही नहीं है।

जब पीड़िताओं ने पैसा लौटाने की मांग की तो सपना ने साफ इंकार कर दिया और यहां तक कह दिया कि “जहां जाना है जाओ, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” उल्टा उसने झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाली इन महिलाओं ने घर के लिए कर्ज लेकर रकम दी थी। अब वे मानसिक और आर्थिक संकट से जूझ रही हैं और कर्जदारों के दबाव में हैं।
शिकायत पर नगर निगम द्वारा जांच की गई और पुलिस को अपराध दर्ज करने निर्देशित किया गया। सरकण्डा पुलिस ने अपराध क्र. 1239/2025 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत केस दर्ज कर सपना सराफ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और फर्जी रसीद बुक भी बरामद की गई। फिलहाल आरोपी महिला को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
पीड़ित महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी मेहनत की कमाई उन्हें वापस दिलाई जाए।