
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / थाना सीपत पुलिस ने गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान तेज ध्वनि में बज रहे डीजे पर बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने ग्राम मोहरा एवं पंधी क्षेत्र से एक पीकप वाहन और एक स्वराज माजदा में लगे डीजे साउंड सिस्टम को जप्त किया है।
मामले में आरोपी सुरेन्द्र कुमार रजक पिता संतोष कुमार रजक उम्र 25 वर्ष निवासी मोहरा थाना सीपत तथा दीपक यादव पिता संतोष यादव उम्र 28 वर्ष निवासी दर्रीघाट थाना मस्तुरी के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम 1985 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जप्त सामान में पीकप क्रमांक CG 10 BM 0819 एवं स्वराज माजदा क्रमांक CG 16 CP 1610 में लगे डीजे साउंड बॉक्स शामिल हैं। पुलिस के अनुसार गणेश विसर्जन ड्यूटी के दौरान सूचना मिली थी कि उक्त दोनों वाहन तेज आवाज में डीजे बजा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों को परेशानी हो रही थी।
गौरतलब है कि पूर्व में डीजे संचालकों को बैठक लेकर माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद मौके पर बिना अनुमति पत्रक के डीजे बजाया जा रहा था। यह कार्य न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन पाया गया।
पुलिस ने तत्काल मौके पर कार्यवाही करते हुए दोनों वाहनों और डीजे साउंड सिस्टम को जब्त किया। साथ ही, अनावेदकों के विरुद्ध धारा 4, 5, 6, 15, 16 छत्तीसगढ़ कोलाहल अधिनियम के तहत इस्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।