
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर कुल 114 नग नशीली दवाई (Buprenorphine Injection) बरामद की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजिंद्र जयसवाल तथा सीएसपी गगन कुमार (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने दिनांक 08 सितम्बर को ज्वाली नाला क्षेत्र में दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ा, जिनके कब्जे से 62 नग Buprenorphine Injection बरामद हुए। वहीं, 09 सितम्बर को तीसरी आरोपी दुर्गा वर्मा से 52 नग Buprenorphine Injection जब्त किए गए। कुल जुमला 114 नग (228 ML) नशीली दवाई बरामद की गई। साथ ही घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल (मूल्य लगभग 50 हजार रुपये) भी जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में – निकेत वस्त्रकार (23 वर्ष), जयंत वस्त्रकार (22 वर्ष), दोनों निवासी घुटकू नयापारा, थाना कोनी तथा दुर्गा वर्मा (31 वर्ष) निवासी घुटकू गोदाम मोहल्ला शामिल हैं। इनके विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 488/25 धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबारियों पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए ऐसी कार्यवाहियाँ निरंतर जारी रहेंगी।