
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर क्राइम / ऑपरेशन मुस्कान के तहत सीपत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिक अपहृता बालिका को बिहार से सकुशल बरामद किया है। साथ ही बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने और शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
थाना सीपत पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी सीपत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
तकनीकी साक्ष्यों और सतत प्रयास से पुलिस टीम ने आरोपी अशोक कुमार राजभर (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम लोधाबाड़ी (ठारकुरगंज चूरली), थाना कुर्लीकोट, जिला किशनगंज (बिहार) का पता लगाया। दिनांक 09.09.2025 को आरोपी के कब्जे से नाबालिक बालिका को सुरक्षित बरामद किया गया।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगाया और शारीरिक शोषण किया। इस पर आरोपी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(1), 87 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक जयपाल बंजारे, आरक्षक प्रकाश जगत एवं महिला आरक्षक प्रीति दास की सराहनीय भूमिका रही।