
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर क्राइम / थाना सकरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अटल आवास सकरी निवासी आरोपी डेनिस भार्गव उर्फ भकालु पिता प्रेम सिंह भार्गव उम्र 18 वर्ष 28 दिन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
मामला इस प्रकार है कि अटल आवास सकरी निवासी प्रार्थिया ने थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा मोहल्ले में खेल रहा था, तभी मोहल्ले का युवक भकालु भार्गव उसके पास आया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। पैसे नहीं देने पर आरोपी ने पीड़ित को अश्लील गालियां दी और हाथ-मुक्कों से मारपीट करते हुए धक्का दिया। घटना में पीड़ित को सिर और पीठ में चोटें आईं। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सकरी पुलिस ने अपराध क्रमांक 664/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक रूपेश कौशिक, सुखदेव मांडरे एवं थाना सकरी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।