
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / बहस्पति बाजार में पिछले 15-20 वर्षों से सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे करीब 50 किसानों की रोज़ी-रोटी पर संकट मंडरा गया है। मंगलवार को नगर निगम अतिक्रमण शाखा के कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए बाजार में लगी दुकानों को तोड़फोड़ कर सब्जियां सड़क पर फेंक दीं और भविष्य में यहां दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी।
किसानों ने आरोप लगाया है कि निगम का यह रवैया तानाशाही है। उनका कहना है कि वर्षों से उनके पूर्वज भी इसी स्थान पर दुकान लगाते रहे हैं और यही उनका एकमात्र जीविकोपार्जन का साधन है। ग्राहक भी यहीं पर नियमित रूप से सब्जियां खरीदते हैं। यदि उन्हें कहीं और हटाया गया तो ग्राहकों की कमी से उनका व्यापार चौपट हो जाएगा।

किसानों ने साफ कहा कि वे अपने हिस्से की जगह को हमेशा साफ-सुथरा रखते हैं और किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं फैलाते। इसके बावजूद निगम कर्मचारियों द्वारा मारपीट जैसी धमकियों के साथ कार्रवाई करना अमानवीय है।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण शाखा की मनमानी पर रोक लगाई जाए और बहस्पति बाजार में ही उन्हें स्थायी दुकान का आबंटन कर उनकी रोज़ी-रोटी सुरक्षित की जाए।