
जिले में मनाया जा रहा आदि सेवा पर्व
शिविर के जरिए 102 गांवों में आदिवासी समुदायों को योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित
गांवों में किया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ाकाआयोजन
बिलासपुर, 19 सितम्बर 2025/आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिले के विकासखण्ड कोटा, तखतपुर, बिल्हा एवं मस्तूरी के 102 ग्रामों में 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक आदि सेवा पर्व मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न गतिविधियों जैसे छात्रावास आश्रमों में स्वच्छता पखवाड़ा, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन, वृक्षारोपण, चित्रकला, रंगोली, खेल-कूद, छात्र-पालक सम्मेलन, जन जागरूकता रैली के अलावा ग्राम स्तर पर आदि कर्मयोगी उन्मुखीकरण सह कार्य पुस्तिका पर चर्चा, विलेज वांलेंटियर, बी.एम.टी., एन.जी.ओ. प्रतिनिधि, आदि सहयोगी तथा स्थानीय आदिवासी समुदाय की सहभागिता से विलेज एक्शन प्लान तैयार करना एवं आदि सेवा पर्व के दौरान विभिन्न शासकीय सेवाओं हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। 2 अक्टूबर को विलेज एक्शन प्लान का ग्राम सभा में अनुमोदन एवं आदि कर्मयोगी, आदि साथी, आदि सहयोगी के द्वारा आदि शपथ पत्र का वाचन किया जायेगा।
आदिवासी समुदायों के शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक अवसर ,सामाजिक न्याय एवं अन्य क्षेत्रों में कल्याण एवं विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किये गये आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों हेतु संचालित योजनाओं/सेवाओं तथा प्रधानमंत्री जनमन योजना, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में शामिल गतिविधियों का प्रचार प्रसार करते हुए योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु आदि कर्मयोगी अभियान चलाया जा रहा है।
आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य 102 ग्रामों के पंचायत भवन में एकल खिड़की प्रणाली के तहत् आदि सेवा केंन्द्र की स्थापना की गई है। जिसमें विभिन्न शासकीय सेवाएं जैसे-आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड एवं किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि की सुविधा उपलब्ध रहेगी एवं समस्या या शिकायत दर्ज करने हेतु एक रजिस्टर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा संधारित किया जायेगा जिसमें सप्ताह में एक दिन 2 घंटे बैठकर ग्रामवासियों की शिकायत या समस्या दर्ज करेंगे।