
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
Bilaspur news / रतनपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में पति-पत्नी की लाश देखी, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। खेत की मेढ़ पर पत्नी की लाश पड़ी थी जबकि कुछ कदम दूर उसके पति का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान वार्ड क्रमांक 1 जोगी अमराई निवासी अमित कुमार इंदुआ (29 वर्ष) और उसकी पत्नी अंजू इंदुआ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात दोनों पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ महामाया मंदिर दर्शन करने गए थे। देर रात घर लौटने के बाद सभी ने भोजन किया और सो गए। लेकिन कब दोनों घर से निकले, परिवार को इसकी खबर नहीं लगी। सुबह ग्रामीणों ने खेत में दोनों के शव देख पुलिस को सूचना दी।

मामले में मृतक अमित की मां दुरपति बाई ने बताया कि सुबह सूचना मिलते ही वह खेत पहुँचीं, जहाँ बेटे को पेड़ पर लटका देखा और बहू की लाश खेत में मिली। अंजू के चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि यह हत्या है, आत्महत्या या दोनों की मौत के पीछे कोई और कारण है।
घटना के बाद परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। सबसे ज्यादा सदमे में उनके दो मासूम बच्चे हैं – बड़ी बेटी 10 साल की और बेटा 7 साल का। मासूम बार-बार अपने दादा-दादी से पूछ रहे हैं कि उनके मम्मी-पापा कहाँ हैं, लेकिन किसी के पास इसका जवाब नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।