
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा वार्ड क्रमांक-3 में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की हत्या उसकी साथी महिला के बेटों ने कर दी। महिला अपने पति से अलग होकर कई महीनों से बलविंदर उर्फ बंटी के साथ रह रही थी। लेकिन महिला के दोनों बेटे इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। इसी कारण आए दिन बलविंदर और बेटों के बीच विवाद होता रहता था।
जानकारी के अनुसार, महिला का लंबे समय से पति के साथ घरेलू विवाद चल रहा था। पति से अलग होने के बाद वह अहिवारा में बलविंदर के साथ रहने लगी। बेटों को यह संबंध मंजूर नहीं था और वे कई बार बलविंदर को धमका भी चुके थे। मंगलवार रात दोनों बेटे अचानक घर पहुंचे और बलविंदर से बहस शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने गुस्से में आकर घर में रखा फावड़ा उठा लिया और बलविंदर पर ताबड़तोड़ वार करने लगे। हमले की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि बलविंदर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में आ गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नंदिनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल फावड़ा जब्त कर लिया है।
मृतक बलविंदर के शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बुधवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का है, जिसमें रिश्ते की स्वीकार्यता को लेकर टकराव ने हत्या का रूप ले लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
➡ यह वारदात लिव-इन रिलेशनशिप और पारिवारिक विवाद से उपजे गुस्से का खौफनाक नतीजा है।