
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
दुर्ग न्यूज / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एआई (Artificial Intelligence) के गलत इस्तेमाल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भिलाई-3 थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपनी प्रेमिका की छवि खराब करने की धमकी देकर उससे 8 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने एआई की मदद से युवती का चेहरा लगाकर एक फर्जी अश्लील वीडियो तैयार किया और वायरल करने की धमकी दी।
प्रेम कहानी से शुरू हुआ ब्लैकमेल
पीड़िता दीक्षा कोसरे (24), वार्ड नंबर-6 निवासी हैं और सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं। फरवरी 2021 में उनकी पहचान ग्राम उमदा निवासी उमाशंकर भारती से हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और संबंध प्रेम में बदल गया। कुछ समय बाद दीक्षा के भाई यशवंत की मौत हो गई। बीमा के तहत दीक्षा को 8 लाख रुपये मिले। इसी रकम पर उमाशंकर की नज़र पड़ गई और उसने साजिश रच डाली।
AI वीडियो से बनाई ब्लैकमेल की जाल
आरोपी ने एआई की मदद से दीक्षा का चेहरा लगाकर एक अश्लील वीडियो तैयार किया। उसने युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी दी और डर के माहौल में उससे पूरे 8 लाख रुपये ऐंठ लिए। लेकिन आरोपी यहीं नहीं रुका — उसने और पैसे की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
शुक्रवार को पीड़िता ने भिलाई-3 थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी उमाशंकर भारती के खिलाफ धारा 308(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डिजिटल अपराधों पर बढ़ती चिंता
यह मामला एआई और डिजिटल माध्यमों से होने वाले ब्लैकमेल के बढ़ते खतरे को उजागर करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि एआई डीपफेक तकनीक का दुरुपयोग समाज में नई चुनौतियाँ पैदा कर रहा है। लोगों को सोशल मीडिया और तकनीक के प्रयोग में सतर्कता बरतनी चाहिए, ताकि इस तरह के साइबर अपराधों से बचा जा सके।